Jabalpur-Bhopal के बीच 4 स्टेशनों पर रुकेगी Vande Bharat Express, चेक करें Route और Time Table
Jabalpur Bhopal (Rani Kamlapati) Vande Bharat Express Train Route, Time Table In Hindi: जबलपुर और रानी कमलापति स्टेशनों के बीच चलने जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी (Time Table) रेलवे बोर्ड द्वारा घोषित कर दी गई हैं।;
Jabalpur Bhopal (Rani Kamlapati) Vande Bharat Express Train Route, Time Table In Hindi: जबलपुर और रानी कमलापति स्टेशनों के बीच चलने जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी (Time Table) रेलवे बोर्ड द्वारा घोषित कर दी गई हैं। घोषित की गई अधिसूचना के अनुसार वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवा गाड़ी संख्या 20174 / 20173 जबलपुर - रानी कमलापति - जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के रूप में शुरू की जाएगी।
Jabalpur Bhopal Vande Bharat Express Route And Time Table:
पश्चिम मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि गाड़ी संख्या 20174 जबलपुर - रानीकमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस (मंगलवार को छोड़कर) 28 जून, 2023 से जबलपुर स्टेशन से 06.00 बजे प्रस्थान कर नरसिंहपुर 06.55 बजे, पिपरिया 07.55 बजे, इटारसी 08.55 बजे, नर्मदापुरम 09.23 बजे और उसी दिन 10.35 बजे रानीकमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
Bhopal (Rani Kamlapati Express) Jabalpur Vande Bharat Express Route And Time Table:
वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 20173 रानीकमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (मंगलवार को छोड़कर) 28 जून, 2023 से रानीकमलापति से 19.00 बजे प्रस्थान कर नर्मदापुरम 19.51 बजे, इटारसी 20.15 बजे, पिपरिया 21.15 बजे, नरसिंहपुर 22.15 बजे और उसी दिन 23.35 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी। उक्त वंदे भारत का कोच कंपोजिशन 08 कोच का रहेगा।