Solar Rooftop: एमपी में सौर ऊर्जा पैनल लगवाने पर मिलेगी 25 वर्षों तक बिजली, कितनी मिलती है सब्सिडी जान लें
MP News: एमपी में एक बार सौर ऊर्जा पैनल लगवाने पर लगभग 25 वर्षों तक निरंतर बिजली मिलती रहेगी। सोलर रूफटाप पैनल लगवाने पर 20 से 40 प्रतिशत सब्सिडी लोगों को प्रदान की जाती है।;
एमपी में एक बार सौर ऊर्जा पैनल लगवाने पर लगभग 25 वर्षों तक निरंतर बिजली मिलती रहेगी। सोलर रूफटाप पैनल लगवाने पर 20 से 40 प्रतिशत सब्सिडी लोगों को प्रदान की जाती है। सोलर पैनल लगाने पर हुए व्यय का भुगतान उत्पादित बिजली के मूल्य को देखते हुए यह तीन से चार साल में बराबर हो जाएगा। इसक पश्चात अगले 20 वर्ष तक सोलर से बिजली का लाभ सतत मिलता रहेगा।
सोलर पैनल के लिए इतनी चाहिए जगह
मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के मुताबिक एक किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा पैनल के लिए लगभग 100 स्क्वायर फीट जगह की आवश्यकता होती है। केन्द्र सरकार द्वारा आमजन, उपभोक्ताओं को 3 किलोवाट तक के सोलर प्लांट पर 40 प्रतिशत सब्सिडी और 3 किलोवाट के बाद 10 किलोवोट तक 20 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है। ग्रुप हाउसिंग सोसायटी को कामन सुविधा वाले संयोजन पर 500 किलोवाट तक (10 किलोवाट प्रति घर) 20 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है।
सोलर पैनल लगवाने की प्रक्रिया
सोलर पैनल लगवाने के लिए लोगों को संदेश एप से सरलीकृत प्रक्रिया के माध्यम से सरकार के नेशनल पोर्टल www.solarrooftop.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद कंपनी के अधिकृत वेंडर्स से सोलर पैनल लगवाने का कार्य करवाया जा सकता है। योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी की राशि केन्द्र सरकार द्वारा उपभोक्ता के खाते में स्वतः जमा करवा दी जाएगी। कंपनी द्वारा अधिकृत एजेंसी, तकनीकी विवरण, सब्सिडी और भुगतान की जाने वाली राशि की जानकारी के लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के निकटतम कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
सोलर पैनल में मिलती है यह सब्सिडी
सरकार द्वारा सोलर पैनल के लिए सब्सिडी भी प्रदान की जाती है। 1 किलोवाट के लिए यह सब्सिडी 14,588 रुपए, 2 किलोवाट के लिए 29,176 रुपए, 3 किलोवाट के लिए 43,764 रुपए और 4 किलोवाट के लिए 51,058 रुपए सब्सिडी मिलती है। जबकि 5 किलोवाट पर 62,080 रुपए, 6 किलोवाट पर 65646 रुपए और 7 किलोवाट सोलर पैनल के लिए 72 हजार 940 रुपए सब्सिडी प्रदान की जाती है।