Ration Card: अपात्रों को महंगा पड़ने वाला है मुफ्त राशन लेना, 27 रूपये की दर से होने वाली है वसूली

Ration Card News: अगर आप अपात्र हैं और गलत तरीके से सराकर द्वारा दिया जाने वाला खाद्यान्न ले रहे हैं तो यह भारी पड़ने वाला है।

Update: 2022-05-03 15:45 GMT

Ration Card News: अगर आप अपात्र हैं और गलत तरीके से सराकर द्वारा दिया जाने वाला खाद्यान्न ले रहे हैं तो यह भारी पड़ने वाला है। इसके लिए सरकार ने कहा अपात्र लोगों की पहचान कर उनसे 27 रूपये किलो की दर से दिये गये गेहूं की वसूली की जायेगी। इसके साथ ही राशन कार्ड को सरेंडर करवाया जायेगा। यह वसूली बहुत महंगा होने वाला है।

इन्हे माना जायेगा अपात्र

  • शासन द्वारा निर्धारित किये गये गरीबी रेखा के मापदंडों में न आने वाले लोग अपात्र हैं।
  • जिन लोगों के घर में सुख सुविधा की सामग्री मौजूद है वह अपत्र हैं।
  • अगर परिवार का सदस्य सरकारी सेवा में है और वह खाद्यान्न ले रहे हैं वह अपात्र हैं।
  • जिनकी पारिवारिक आय 10 हजार रूपए मासिक से ज्यादा है तो वह अपात्र है।
  • कहा गया है कि जिनके पास 100 वर्ग मीटर से अधिक का प्लॉट, मकान या फ्लैट है वह अपात्र हैं।
  • जिनके पास गाड़ी, ट्रैक्टर, एयरकंडीशनर, हथियार के लाइसेंस है वह अपात्र हैं।
  • साथ में कहा गया है कि जिनकी गांवों में दो लाख रुपए व शहर में तीन लाख रुपए से अधिक की पारिवारिक आय है वह भी अपात्र हैं।

सरेंडर करने की अपील

सरकार ने लोगों से अपील की है कि जो लोग अपात्र की श्रेणी में आते हैं वह अपना राशन कार्ड तहसील अथवा डीएसओ कार्यालय में सरेंडर कर दें। लेकिन इनके द्वारा तय नही किया जाता और जांच में उन्हें अपात्र पाया गया तो उनका राशन कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा साथ ही कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

जान लें यह लोग हैं पात्र

दिये जाने वाले मुफ्त राशन में उन लोगों को पात्र माना गया है जिस परिवार का नाम वर्ष 2011 में हुई आर्थिक जनगणना की लिस्ट में है। साथ ही जिनके पास खुद का पक्का मकान नही है। जो भीख मागते हैं, दिहाडी मजदूरी करते हैं, घरेलू काम कर अपनी आजीविका चला रहे हैं। जो कुली या फिर वाहन मे चालक का कार्य कर अपाना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। जो भूमिहीन किसान हैं, जो कूड़ा-करकट बीन कर अपना परिवार पाल रहे हैं। इन्हे ही राशन योजना का लाभ मिलना चाहिए।

Tags:    

Similar News