इंदौर में इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो 10 फरवरी से, छोटे व महिला उद्यमी शुरू कर सकेंगे उद्योग
MP News: इंदौर में चार दिवसीय इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो का आयोजन 10 फरवरी से किया जाएगा। इस बार इसमें छोटे व महिला उद्यमियों पर फोकस किया गया है।
इंदौर में चार दिवसीय इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एक्सपो का आयोजन 10 फरवरी से किया जाएगा। इस बार इसमें छोटे व महिला उद्यमियों पर फोकस किया गया है। एसोसिएशन आफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश (एआईएमपी), फ्यूचर कम्युनिकेशन व इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के तत्वावधान में लाभगंगा एग्जीबिशन सेंटर में इसका आयोजन होगा। यह एक्सपो 13 फरवरी तक संचालित किया जाएगा।
छोटे व महिला उद्यमियों पर फोकस
इंडस्ट्रियल इंडियन एक्सपो 2023 में इस बार छोटे व महिला उद्यमियों पर विशेष फोकस रहेगा। एक्सपो में कई कंपनियों के प्रोजेक्ट्स रहेंगे जिसमें 5 लाख रुपए से लेकर 2 करोड़ रुपए तक का निवेश कर महिलाएं अपना उद्योग प्रारंभ कर सकेंगी। चार दिनों तक चलने वाले इस एक्सपो में 300 से ज्यादा स्टाल यहां लगाए जाएंगे। इसके पूर्व जितने भी एक्सपो यहां पर लगाए गए उसमें केवल बड़े उद्योगों को ही फोकस किया गया था। जबकि इस बार छोटे उद्योगों के लिए फोकस रहेगा।
गृहणियों के लिए भी उद्योग के अवसर
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान की मंशा नए उद्योगों की स्थापना को लेकर है जिसके चलते छोटे एवं बड़े उद्योगों को लेकर भी प्रदेश में औद्योगिक विकास का रोडमैप तैयार किया गया है। इंदौर में आयोजित होने वाले इस एक्सपो में गृहणियों के लिए भी कई उद्योग स्थापित करने के अवसर मिलेंगे। यह एक्सपो लघु एवं मध्यम उद्योगों से जुड़ी मेन्युफेक्चरिंग इकाइयां, सप्लायर्स आदि के लिए भी लाभदायक साबित होगा। गृहणियां खुद के छोटे घरेलू उद्योग जैसे कागज के गिलास, पापड़, मसाला आदि के उद्योग प्रारंभ कर सकती हैं।
इन कंपनियों से जुड़े लोग करेंगे शिरकत
इंदौर के लाभगंगा एग्जीबिशन सेंटर में आयोजित होने वाले चार दिवसीय एक्सपो में पहुंचने वाले लोगों को उद्योगपतियों और शीर्ष हस्तियों से संवाद करने का अवसर मिल सकेगा। यहां हेवल्स जेनेटिक्स, सिमेन्स, पालिकैब, एटलस आदि कंपनियों से जुड़े लोग शिरकत करेंगे। इस बार यहां 300 स्टाल लगाए जाएंगे जिनमें इंजीनियरिंग एवं आटोमेशन, रोबोटिक प्रोडक्ट्स, मशीनरी आदि का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शनी में लोगों को फ्री में प्रवेश मिल सकेगा।