Independence Day 2022: ध्वजारोहण करने के लिए एमपी के मंत्रियों का नाम तय, जानें किस जिले कौन फहराएगा तिरंगा
Independence Day 2022: 15 अगस्त को होने वाले ध्वजारोहण के लिए एमपी में मंत्रियों के नाम तय कर लिए गए हैं।;
MP Independence Day News: 15 अगस्त को होने वाले ध्वजारोहण के लिए एमपी के मंत्रियों का नाम तय कर लिया गया है। जहाँ पहुँचकर मंत्री झंडा फहराकर ध्वज वंदन करेंगे। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में इस वर्ष 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।
आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotasav) मनाने के लिए जिलों में व्यापक पैमाने पर तैयारियां की गई हैं। स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने सभी तैयारियों की समीक्षा की है। जिसके बाद मंत्री एवं प्रभारी मंत्रियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। कौन किस जिले में परेड की सलामी लेगा और ध्वजारोहण करेगा।