एमपी के विदिशा में बकरी ने जन्मा इंसान के शक्ल का मेमना, अजूबे को देखने उमड़ रही भीड़

MP Vidisha News: एमपी के विदिशा में बकरी ने जन्मा इंसान के शक्ल का मेमना

Update: 2022-11-13 11:09 GMT

Vidisha MP News: सभी जीव अपने ही तरह के बच्चे को जन्म देते है, लेकिन कई बार कुछ जीवों ने अजूबें बच्चे को जन्म देकर कौतूहल का विषय बना दिए है। ऐसे ही एक अजूबे बच्चे को एमपी के विदिशा जिले में बकरी ने जन्म दिया है। मेमने की शक्ल इंसान जैसे नजर आ रही है।

मानों लगाया हुआ चश्मा

जानकरी के तहत विदिशा जिले के सेमलखेड़ी के किसान नवाब खान की बकरी ने एक मेमने को जन्म दिया है। जिसका चेहरा इंसान जैसे नजर आ रहा है और ऐसा लगता है जैसे कोई बुजूर्ग चश्मा लगा रखा हो। नवाब खान का कहना है कि उनकी बकरी ने पहली बार बच्चा दी है और यह विकृत बच्चे का मुंह इंसान जैसा नजर आ रहा है।

इंजेक्शन से दिया जा रहा दूध

बताया जाता है कि विकृत बच्चा होने के कारण बकरी उसे दूध नही पिला रही है। जिसके चलते बच्चे को इंजेक्शन से दूध दिया जा रहा है। जिससे बच्चे को बचाया जा सकें, हांलाकि चिकित्सा विशेषज्ञों को कहना है कि ऐसे विकृत बच्चों का जीवन काफी कंम होता है।

पहला ऐसा अनोखा मामला

यंहा के लोगो का कहना है कि गाय-भैंस तो विकृत बच्चों को जन्म देती रही है, लेकिन यह मामला है जब बकरी ने इंसान के शक्ल वाले बच्चे को जन्म दिया है। बच्चे के शक्ल वाले मेमने को देखने के लिए लोगो की भीड़ पहुच रही है तो वही यह बकरी बच्चा कौतूहल का विषय बना हुआ है।

Similar News