इंदौर में डिलीवरी बॉय की चाकू घोंपकर हत्या, खून से लथपथ खुद बाइक चलाकर पहुंचा अस्पताल, फिर ली अंतिम सांसे
MP Indore delivery boy murder: एमपी के इंदौर में डिलेवरी देने जा रहे बॉय की चाकू मारकर हत्या।;
Indore Crime News: एमपी के इंदौर में एक डिलीवरी बॉय (Delivery Boy) की निर्मम हत्या कर दी गई। चाकू के गहरे घाव होने के बाद बॉय ने हिम्मत नहीं हारी और वह खून से लथपथ हालत में खुद डेढ़ किलोमीटर तक बाइक चलाता हुआ अस्पताल पहुंचा। जहाँ उसने अंतिम सांसे ली।
रास्ते में हुआ हमला
जानकारी के तहत डिलेवरी बॉय ऑर्डर लेकर डिलीवरी देने जा रहा था। रास्ते में तीन युवकों ने उसे रोका और चाकू से हमला कर दिया। अभी तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है और पुलिस का मानना है कि लूट की नीयत से चाकू मारा गया है। पुलिस मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
यह थी घटना
चाकू बाजी का यह मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है। जहां मृतक युवक सुनील पुत्र अमृतलाल वर्मा 24 वर्ष मूल रूप से ब्यावरा के पास का रहने वाला था। इंदौर में बर्फानी धाम क्षेत्र में रह रहा था। उसका छोटा भाई रवि भी इंदौर में डिलीवरी बॉय का काम करता है। सुनील जोमैटो में काम करता था।
गुरुवार रात वह ऑर्डर लेकर जा रहा था। तभी रास्ते में उसके साथ वारदात हो गई। सुनील कुछ माह पहले ही इंदौर काम करने आया था। उसके पिता किसान है। इस मामले में पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है।