कहीं आप मानसिक बीमारियों से पीड़ित तो नहीं इसका खुद कर सकेंगे पता, फटाफट जानें कैसे

MP News: मानसिक बीमारियों की पहचान अब आसानी से की जा सकेगी। इसके साथ ही व्यक्ति खुद यह पता कर सकेगा कि कहीं वह मानसिक रूप से बीमार तो नहीं है।

Update: 2023-02-08 11:32 GMT

मानसिक बीमारियों की पहचान अब आसानी से की जा सकेगी। इसके साथ ही व्यक्ति खुद यह पता कर सकेगा कि कहीं वह मानसिक रूप से बीमार तो नहीं है। मानसिक समस्याओं से पीड़ित लोगों के लिए यह कारगर कदम साबित होगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इसके लिए कवायद भी प्रारंभ कर दी गई है।

मेंटल हेल्थ असेसमेंट एप

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मानसिक बीमारियों की पहचान के लिए मेंटल हेल्थ असेसमेंट एप बनाया जा रहा है। जिसके जरिए व्यक्ति स्वयं यह पता कर सकेगा कि वह मानसिक समस्याओं से ग्रसित तो नहीं है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उप संचालक डाॅ. शरद तिवारी ने बताया कि एप तैयार करने का काम चल रहा है। अधिकांश लोग ऐसे हैं जो संकोच या अन्य किन्हीं कारणोंवश मानसिक बीमारियों के उपचार के लिए चिकित्सक के पास नहीं जाना चाहते। ऐसे में यह एप उनके लिए कारगर साबित होगा। एप के माध्यम से वह स्वयं अपना मानसिक मूल्यांकन कर सकेंगे। ऐसे में खुदकुशी के मामले, अवसाद, चिंता की बीमारी, घरेलू हिंसा, नशाखोरी, अनिद्रा की बीमारी आदि में कमी लाई आ सकेगी।

एप कैसे करेगा काम

बताया गया है कि एप में कुछ प्रश्न शामिल रहेंगे जिनके उत्तर लिखने होंगे। सवालों में रात में नींद के बीच कितने बार उठते हैं। छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़ापन तो नहीं होता, थकान, सिरदर्द और भूख लगने की दिक्कत तो नहीं। खालीपन महसूस होता है। किसी से मिलने या बात करने की इच्छा नहीं होती। ऐसा लगता है कि जिंदगी में अब कुछ नहीं बचा आदि शामिल रहेंगे। इन प्रश्नों के उत्तर के आधार पर एप एक स्कोर तैयार करेगा। निर्धारित मापदंड से अधिक अंक होने पर उसे मानसिक समस्या से पीड़ित माना जाएगा। ऐसे में उसे यह विकल्प भी दिया जाएगा कि वह मानसिक स्वास्थ्य हेल्प लाइन में काउंसलर से संपर्क कर सकें। इसके साथ ही मानसिक रोगियों के उपचार के लिए प्रदेश के जिला अस्पतालों में बनाए गए मानसिक कक्षों की भी जानकारी प्रदान की जाएगी।

इनका कहना है

इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. प्रभुराम चौधरी का कहना है कि मानसिक बीमारियों की जल्दी पहचान हो सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक एप बनाया जा रहा है। मेंटल हेल्थ असेसमेंट नामक इस एप का खूब प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसे डाउनलोड कर अपना मानसिक मूल्यांकन कर सकें।

Tags:    

Similar News