मुलताई-बैतूल हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक-बस की टक्कर में 40 यात्री घायल, भोपाल से छिंदवाड़ा जा रही थी बस
Bhopal Chhindwara Bus Accident News: मुलताई-बैतूल हाईवे पर ससुन्दरा के पास तड़के हुआ हादसा;
Bhopal Chhindwara Bus Accident News: कड़ाके की पड़ रही ठंड एवं कोहरे के चलते हादसे भी हो रहे है। ऐसा ही एक हादसा गुरूवार की तड़ाके 3 बजे मुलताई-बैतूल हाईवे पर ससुन्दरा के पास हुआ है। जहा ट्रक-बस की जोरदर टक्कर हो गई है। इस हादसे में 40 यात्री घायल हो गए है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भोपाल से छिदवाड़ा जा रही थी बस
जानकारी के तहत यात्री बस भोपाल से छिंदवाड़ा जा रही थी, जबकि ट्रक बैतूल की ओर से आ रहा था। गलत दिशा में ट्रक के आने दोनों वाहनों में सीधी भिड़ंत हो गई। बताया जाता है की वाहनों की रफ्तार तेज थी तो वही भोर के समय कोहरा जैसा वातावरण था। शायद यही वजह रही कि वाहन चालक एक-दूसरे को जब तक समझ पाते, इस बीच दोनों वाहन टकरा गए।
ये हुए घायल
इस हादसे में बस का ड्राइवर भोपाल निवासी अनीस की हालत गम्भीर है, उनके पैर और सिर में गंभीर चोट आई है। बस में सवार प्रकाश पुत्र रूपलाल निवासी डहुआ, निधि पुत्री कल्याण राणा निवासी बालाघाट, शशि पुत्र शंकर निवासी भोपाल, हिमांशी पुत्री रामकिशोर छिंदवाड़ा, चेतना पुत्री भागचंद निवासी सिवनी, लवलेश पुत्र रमेश निवासी सिवनी, देवेश पुत्र भागचंद निवासी सिवनी, कमलेश पुत्र सुरेंद्र निवासी भोपाल, श्रद्धा पुत्री रंगलाल निवासी बालाघाट सहित अन्य 40 यात्री घायल हुए हैं।