होली में विंध्य को सौगात, मुंबई के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, फटाफट से चेक करें रूट
Mumbai Banaras Holi Special Express Train: एलटीटी-बनारस-एलटीटी के मध्य एक-एक ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन इटारसी, पिपरिया, जबलपुर कटनी मैहर एवं सतना स्टेशनों से गुजरेगी;
Lokmanya Tilak Banaras Express Train News: एमपी के विंध्य एवं उत्तर प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है। बता दें की रेल प्रशासन द्वारा होली पर्व के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस (Banaras LTT Holi Special Train News) के मध्य एक-एक ट्रिप होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पमरे के इटारसी, पिपरिया, जबलपुर कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जायेगी।
यह ट्रेन का टाइम टेबल
गाडी संख्या 01467 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस स्पेशल ट्रेन दिनांक 04.03:2023 (शनिवार) को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16:05 बजे बनारस स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01468 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दिनांक 05.03.2023 (रविवार) को बनारस स्टेशन से 18:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20:50 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी।
कोच कंपोजीशन
इस गाड़ी में 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी 11 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
यहाँ रुकेगी एक्सप्रेस ट्रेन
गाडी के हाल्ट रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खण्डवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर कटनी, मैहर सतना, मानिकपुर एवं प्रयागराज छिवकी स्टेशनों पर रुकेगी।