Hit and Run Law: शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को हटाया गया, ट्रक ड्राइवर से कहा था- 'तुम्हारी औकात क्या है?'
हिट एंड रन लॉं का विरोध कर रहे ट्रक ड्राइवरों की मीटिंग के दौरान एक ड्राइवर से 'तुम्हारी औकात क्या है?' बोलने वाले शाजापुर कलेक्टर पर गाज गिरी है।
शाजपुर। हिट एंड रन लॉं का विरोध कर रहे ट्रक ड्राइवरों की मीटिंग के दौरान एक ड्राइवर से 'तुम्हारी औकात क्या है?' बोलने वाले शाजापुर कलेक्टर पर गाज गिरी है। सरकार ने उन्हे जिला कलेक्टर के पद से हटा दिया है।
मंगलवार को हिट एंड रन कानून को लेकर जारी बवाल के बीच मध्यप्रदेश के शाजापुर कलेक्टर और ट्रक ड्राइवरों के बीच हुई बातचीत का एक वीडियो काफी वायरल हुआ। इस वीडियो में कलेक्टर शाजापुर किशोर कन्याल ट्रक ड्राइवरों से बातचीत के दौरान अपना आपा खोते हुए दिख रहें हैं। इस बैठक में कलेक्टर के अलावा एसपी यशपाल राजपूत समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहें हैं।
शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल ने एक ड्राइवर से कहा, 'क्या करोगे तुम? क्या औकात है तुम्हारी? इस पर ड्राइवर ने कहा कि यही कारण है कि वे इसके लिए लड़ रहें हैं क्योंकि हमारी कोई औकात नहीं है।
कलेक्टर ने माफी मांगी
कलेक्टर ने अपने बयान पर फौरन माफी भी मांग ली है। उन्होने कहा, 'बैठक उन्हें (ट्रक ड्राइवरों को) लोकतांत्रिक तरीके से अपने मुद्दे उठाने को कहने के लिए आयोजित की गई थी, लेकिन उनमें से एक अन्य लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा था और आंदोलन तेज करने की धमकी दे रहा था, जिसके कारण मैंने इन शब्दों का इस्तेमाल किया। अगर मेरी बातों से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।'
बता दें कि सोमवार को हंगामा करने के बाद करीब 250 ट्रक और बस मालिकों के साथ मंगलवार को बैठक हुई थी। कलेक्टर के इस अंदाज पर कई नेता उनके बयान की निंदा कर रहें हैं। अब बुधवार को सरकार ने कलेक्टर शाजापुर किशोर कन्याल को पद से हटा दिया है और उप सचिव मध्यप्रदेश शासन बनाया गया है। शाजापुर का DM ऋजु बाफना को बनाया गया है।