New Year 2023 पर एमपी में High Alert! गृह विभाग को मिला यह बड़ा मैसेज
MP News: न्यू ईयर पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने का इनपुट मिलते ही गृह विभाग ने जारी किया अलर्ट;
MP New Year 2023 High Alert News: देश भर में न्यू ईयर के जश्न की तैयारी चल रही है। तो वही प्रदेश का गृह विभाग शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए लगातार अपनी खूफिया तंत्र को तेज कर दिया। इसी बीच गृह विभाग को एक इनपुट मिला है। जिसको लेकर विभाग गंभीर हो गया। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए जहां प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। वही प्रदेश के सभी कलेक्टर्स और एसपी को निर्देश भी जारी किए गए है।
बिगड़ सकता है सौहार्द
खबरों के तहत गृह विभाग को जो इन पुट मिला है उसके तहत मध्यप्रदेश में न्यू ईयर पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ सकता है। इसकी जानकारी ख़ुफ़िया पुलिस से गृह विभाग को मिली है। जानकारी आते ही विभाग ने इस अविलंब कदम उठाते हुए प्रदेश भर के अधिकारियों को मैसेज करके इसके लिए सख्ती से कदम उठाने के निर्देश दिए है।
3 माह तक निगरानी
गृह विभाग ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स और एसपी को निर्देश जारी कर सख्ती और सतर्कता बरतने को कहां हैं। जिसके तहत 1 जनवरी से 31 मार्च तक खास तौर पर सावधानी बरतने को कहा गया है। अशांति फैलाने वालों पर एनएसए के तहत कार्रवाई किए जाने के निर्देश भी दिए गए है।