एमपी में बरसे बदरा, भोपाल सहित इन भागों में गरज-चमक के साथ हुई जोरदार बारिश, तीन दिन बाद आएगा मानसून

एमपी में प्री-मानसूनी बारिश से राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में चमक-गरज के साथ तेज बारिश हुई है;

Update: 2022-06-14 00:42 GMT

MP Mausam Ki Jankari, MP Pre Monsoon News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में प्री-मानसूनी (Pre Monsoon) बारिश से राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में चमक-गरज के साथ तेज बारिश हुई है। दिन में बादल इतने तेज से उठे है कि लोगो को शाम जैसा नजारा नजर आ रहा है और वाहनों को चलाने के लिए उसकी लाइट जलानी पड़ रही है।

राहत की बूंद

जिस तरह से इन दिनों तेज धूंप जला रही है और बेतहासा गर्मी के चलते लोगों परेशान है उससे हो रही बारिश ने गर्मी से लोगो को राहत दी है। जिस क्षेत्र में प्री-मानसून सक्रिय है वहां का मौसम सुहाना हो गया है। हांलाकि मौसम के जानकारों का कहना है कि बादल हटते ही अभी गर्मी बढ़ेगी। लोगो को गर्मी का सामना करना पड़ेगा।

यंहा हुई ज्यादा बारिश

अभी तक में प्री-मानसून से सबसे ज्यादा बारिश मालवा-निमाड़ क्षेत्र में हुई है। जानकारी के तहत बड़वानी और खड़वा में 3-3 इंच से ज्यादा बारिश हुई है। उज्जैन के तराना और वेधाशाला, महिदपुर और शहर में में 2-2 इंच, अलीराजपुर के जोबट में डेढ़ इंच, झाबुआ के मेघनगर और पचमढ़ी में 1-1 इंच तक पानी गिरा। रतलाम, देवास, बैतूल, खरगोन, इंदौर, बुरहानपुर, विदिशा, भोपाल के बैरागढ़, छिंदवाड़ा, सिवनी, शहडोल, दमोह और सागर में बारिश हुई।

यंहा का तापमान हाई

ग्वालियर के अलावा कुछ शहरों में तापमान 40 के पार रिकॉर्ड हुआ। खजुराहो, नरसिंहपुर, नौगांव, सतना और उमरिया में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा।

जल्द मानसून देगा दस्तक

मुबंई और महाराष्ट्र आदि क्षेत्रों में मानसून ने दस्तक दे दी है तो वही मध्यप्रदेश में आगामी तीन दिनों में दस्तक देने की संभावना जताई जा रही है। अरब सागर से उठने वाला मानसून इंदौर संभाग से एंट्री ले सकता है। माना जा रहा है कि 15 या 16 जून के आसपास मानसून मध्यप्रदेश पहुंच सकता है।

Tags:    

Similar News