MP में 16 जून के तक 56 घंटे लगातार होगी धुंआधार बारिश, ALERT जारी

-बिपरजॉय तूफान के कारण बदलेगा मौसम - अगले तीन दिन झमाझम बारिश;

Update: 2023-06-12 01:34 GMT

MP Weather Alert: मध्य प्रदेश के नागरिको के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। मध्य प्रदेश में पिछले कुछ दिनों चल रहा झमाझम बारिश का सिलसिला थम सा गया था, लेकिन एक बार फिर मौसम विभाग ने प्रदेश में झमाझम बारिश को लेकर आसार जताये हैं।

13 से 16 जून के बीच फिर से झमाझम बारिश व आंधी के आसार भारतीय मौसम विभाग ने जताए हैं। जानकारी के अनुसार अरब सागर में आया तूफान कमजोर पड़ेगा, इससे अरब सागर से नमी आना शुरू होगा। जिसके चलते मौसम में बदलाव आएगा।

ये सिस्टम प्रभावित करेंगे मौसम को

- अरब सागर का आया बिपरजॉय तूफान एक्टिव है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ेगी। बिपरजॉय तूफान के कमजोर पडऩे पर हवा में नमी बढ़ेगी। इसका असर 13 जून से दिखेगा।

- बंगाल की खाड़ी में भी Low Pressure Area बना हुआ है। तूफान के कमजोर पडऩे के बाद इसकी वजह से भी नमी आएगी। प्री मानसून की हलचलें ज्यादा एक्टिव होंगी।

Tags:    

Similar News