MP Weather: अगले 2 दिन एमपी में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट!
MP Weather Forecast: एमपी में अगले 2 दिन तेज बारिश देखने को मिल सकती है।;
MP Weather Forecast: एमपी में अगले 2 दिन तेज बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग ने आज ग्वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश के 23 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। राजधानी भोपाल में भी सुबह से बारिश का दौर जारी है। वहीँ, सागर में 11 मिमी, मंडला में 7 मिमी, धार में 6 मिमी,खंडवा-पचमढ़ी में 3 मिमी बारिश दर्ज की गई।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक एच.एस. पांडे ने बताया कि नॉर्थ ईस्ट राजस्थान के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो उत्तरी मध्यप्रदेश से होकर पूर्व की ओर बढ़ेगा। वहीं, ट्रफ लाइन भी सक्रिय रहेगी। इस कारण प्रदेश में बारिश होगी।
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने विदिशा, बैतूल, गुना, छिंदवाड़ा, सिवनी जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार इस दौरान भारी से अति भारी वर्षा एवं गरज चंमक की संभावना है।
इन जिलों में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने रायसेन, सीहोर, भोपाल, राजगढ, खंडवा, नर्मदापुरम, हरदा, खरगौन, बडवानी, अलीराजपुर, बुरहानपुर, इंदौर, उज्जैन, देवास, शाजापुर, अशोक नगर, श्योपुर कलां, शिवपुरी, अनूपपुर, जबलपुर, मंडला जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।