सतना SDOP के वाहन एवं जीप में जोरदार भिड़ंत, गनमैन की मौत, पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल

पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र में चित्रकूट एसडीओपी का वाहन दुर्घटनाग्रस्त;

Update: 2022-12-03 10:26 GMT

Satna SDOP Accident News: एमपी के पन्ना जिले में शनिवार की सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में सतना जिले के चित्रकूट एसडीओपी आशीष जैन गंभीर रूप से घायल हो गए है, जबकि उनके गनमैन के मौत की खबर आ रही है, हालांकि अभी आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नही की गई है। सूचना पर पहुची पुलिस बचाव मदद कार्य कर रही है।

बुलेरो-जीप में जोरदार भिड़त

बताया जा रहा है कि रैपुरा थाना क्षेत्र के बांधी गांव के पास एसडीओपी की बुलेरो एवं जीप में जोरदार भिड़त हो गई है। जिस तरह से हादसा सामने आया है उससे माना जा रहा है कि दुर्घटना तेज रफ्तार के दौरान हुई है। जिससे दोनों वाहन न सिर्फ पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गए बल्कि वे चारो खाने चित हो गए।

मौके पर पहुचे पुलिस अधिकरी

हादसे की जानकारी लगते ही पन्ना और सतना जिले के पुलिस अधिकारी मौके पर पहुचे और वे घायल एसडीओपी को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाएं हैं। हादसे को लेकर यह अभी कंफर्म नही हो पा रहा है कि एसडीओपी चित्रकूट अपने हमराहों के साथ कहा से आ रहे थें। बहरहाल स्थानिय पुलिस हादसे को लेकर जांच कर रही है और जांच के बाद ही दुर्धटना को लेकर पूरी स्थित स्पष्ट हो पाएगी।

Tags:    

Similar News