दुष्कर्म के आरोपी टीआई की पैरवी करने वाले वकील की लटकती मिली लाश, जबलपुर हाईकोर्ट में बवाल

MP Jabalpur Lawyer Murder News : एमपी के जबलपुर में नाराज वकील शव रखकर बैठे धरने में.;

Update: 2022-09-30 12:39 GMT

MP Jabalpur lawyer Suicide News In Hindi : एमपी  हाईकोर्ट जबलपुर (High Court Jabalpur) में शुक्रवार को आक्रोशित वकीलों ने न सिर्फ हंगामा शुरू कर दिया बल्कि तोड़फोड़ करते हुए धरने पर बैठ गए हैं। खबरों के तहत वकीलों ने कोर्ट को घेरा और तोड़फोड़ शुरू कर दी। सुरक्षा अधिकारी के साथ झूमाझटकी कर नारेबाजी करने लगें। कोर्ट में वकीलों के दो पक्षों में कहा सुनी के बाद विवाद हो गया।

टीआई के केस में हुई बहस

सूचना के अनुसार शुक्रवार को दुष्कर्म के आरोपी टीआई संदीप अयाची (TI Sandeep Ayachi) की जमानत के मामले में सुनवाई हुई। जिसमें उनके वकील अनुराग साहू पैरवी (Advocate Anurag Sahu) कर रहें थे। इस दौरान कोर्ट में लगे लेटर बॉक्स में डाले गए दस्तावेजों को लेकर बहस हो गई। इससे नाराज एडवोकेट अनुराग कोर्ट से घर गए, जहां घर में उनकी लटकती हुई लाश पाई गई है। प्रथम दृष्टा में इसे आत्महत्या माना जा रहा कि नाराज अधिवक्ता ने घर में फांसी लगा ली है।

वकील का शव कोर्ट में रख कर बैठे

जानकारी मिलते ही वकील अनुराग का शव लेकर हाई कोर्ट (High Court) पहुंच गए। यहां उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। सभी वकीलों ने कोर्ट में तोड़फोड़ शुरू कर दी। सुरक्षा अधिकारी से भी हाथापाई की। साथ ही वकील कोर्ट में ही धरने पर बैठ गए।

Tags:    

Similar News