MP के बस ऑपरेटरों के लिए CM SHIVRAJ की सौगात, 3 महीने का टैक्स माफ़

MP के बस ऑपरेटरों के लिए CM SHIVRAJ की सौगात, 3 महीने का टैक्स माफ़ MP/भोपाल: मध्य प्रदेश के बस ऑपरेटरों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है;

Update: 2021-02-16 06:23 GMT

MP के बस ऑपरेटरों के लिए CM SHIVRAJ की सौगात, 3 महीने का टैक्स माफ़

MP/भोपाल: मध्य प्रदेश के बस ऑपरेटरों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. मध्य प्रदेश सरकार अब बस ऑपरेटरों के तीन महीने का 70 करोड़ रुपए का टैक्स माफ करेगी. ऑपरेटरों का अप्रैल, मई और जून का टैक्स माफ किया जाएगा. बता दें कि बस ऑपरेटरों ने CM SHIVRAJ को ज्ञापन सौंपा था. परिवहन महकमे ने सरकार के समक्ष एक प्रस्ताव रखा था, जिसमें उन्होंने लॉकडाउन में बसों का संचालन ना हो पाने के कारण टैक्स माफी की मांग की थी.

BIG NEWS: REWA में महिलाएं बेचेंगी शराब, यहाँ लगी डयूटी

बता दें कि बस ऑपरेटर्स ने आगे भी बसों के टैक्स को लेकर छूट की मांग की है. उन्होंने कहा कि अगर सोशल डिस्टेंसिंग के चलते बस में आधे यात्री ही कर सफर करेंगे, तो ऐसे में खर्च कैसे निकलेगा.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जल्द ही बैठक कर फैसला ले सकते हैं. जिसमें ऑपरेटरों के टैक्स में 40 फीसदी तक की राहत देने की बात कही जा रही है.  

Passport बनवाने को लेकर आई बड़ी खबर, तुरंत पढ़िए नहीं रह जाएंगे अनजान

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में बसों का संचालन बंद होने के कारण प्रदेश के ​लोगों को एक जिले से दूसरे जिले और एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने में भी परेशानी आ रही है. [signoff]  

Similar News