Western Central Railway: जबलपुर से गुजरेगी हबीबगंज- दानापुर दीपावली एवं छठ स्पेशल ट्रेन
जबलपुर (Jabalpur) से गुजरेगी हबीबगंज- दानापुर - हबीबगंज के मध्य तीन-तीन ट्रिप दीपावली एवं छठ स्पेशल ट्रेन
Habibganj-Danapur Dewali Chatt Special Train: भारतीय रेल (Indian Railways) के पश्चिम मध्य रेल (Western Central Rail) प्रशासन द्वारा यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु सदैव प्रयासरत रहता है। इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल ने दीपावली एवं छठ त्यौहार के पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए हबीबगंज- दानापुर - हबीबगंज के मध्य तीन-तीन ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेल के इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन की पश्चिम मध्य रेल के स्टेशनों की विस्तृत जानकारी निम्न है।
Danapur - Habibganj Superfast Diwali - Chhath Special Train: समय सारणी
गाड़ी संख्या 01647/01648 हबीबगंज- दानापुर - हबीबगंज सुपरफास्ट दीवाली एवं छठ स्पेशल ट्रेन :- गाड़ी संख्या 01647 हबीबगंज से दानापुर स्पेशल ट्रेन दिनांक 02.11.2021, 05.11.2021 एवं 10.11.2021 को हबीबगंज स्टेशन से 15:30 बजे प्रस्थान कर इटारसी 17:10 बजे, पिपरिया 18:13 बजे, नरसिंहपुर 19:43 बजे, जबलपुर 21:15 बजे, कटनी 22:50 बजे अगले दिन सतना 00:05 बजे, प्रयागराज छिवकी 03:20 बजे और 10.30 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01648 दानापुर से हबीबगंज स्पेशल ट्रेन दिनांक 03.11.2021, 06.11.2021 एवं 11.11.2021 को दानापुर स्टेशन से 22:50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सतना 09:00 बजे, कटनी 10:15 बजे, जबलपुर 11:45 बजे, नरसिंहपुर 13:00 बजे, पिपरिया 14:00 बजे, इटारसी 15:00 बजे और 16.35 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुँचेगी। इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 14 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित कुल 23 कोच रहेंगे।
Habibganj - Danapur Superfast Diwali & Chhath Special Train Stops:
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।