मानदेय बढ़ाने को लेकर धरने पर बैठे अतिथि विद्वान
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना के जनभागीदारी समिति के अतिथि विद्वान लगातार तीसरे दिन काम बंद हड़ताल पर हैं। प्राचार्य द्वारा दिए गए
मानदेय बढ़ाने को लेकर धरने पर बैठे अतिथि विद्वान
सतना। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना के जनभागीदारी समिति के अतिथि विद्वान लगातार तीसरे दिन काम बंद हड़ताल पर हैं। प्राचार्य द्वारा दिए गए लिखित मानदेय वृद्धि के आश्वासन के बाद भी मानदेय न बढ़ाये जाने को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है।
अतिथि विद्वान पहले प्राचार्य के सामने धरने पर बैठे थे लेकिन अब वह महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठकर अपनी मांग पूरी न होने तक धरना जारी रखने का निर्णय लिया है। अतिथि विद्वानों का कहना है कि डा. नीरजा खरे प्राचार्य द्वारा इंदिरा महाविद्यालय के अतिथि विद्वानों की मानदेय वृद्धि की फाइल को कलेक्टर के पास प्रेषित किया था.
धावक के घर की महज शोभा बढ़ा रहे है मैडल, खाली है घर के राशन डिब्बे
किंतु अग्रणी महाविद्यालय की अतिथि विद्वानों वाली फाइन बनने के बाद भी प्राचार्य द्वारा कलेक्टर जिला सतना के पास नहीं भेजी जा रही है। अतिथि विद्वानों का कहना है कि मानदेय बढ़ाने की प्रक्रिया को जब तक आगे नहीं बढ़ाया जायेगा तब तक अतिथि विद्वान काम बंद हड़ताल जारी रखेंगे।