एमपी में शाइन बाइक देख भड़क गया दूल्हा, बगैर दुल्हन लिए लौट गई बारात
एमपी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें दूल्हा सहित बारात बगैर दुल्हन लिए वापस लौट गई। बारात जब लड़की के दरवाजे पर पहुंची तो वहां नई शाइन बाइक देख दूल्हा भड़क गया।;
एमपी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें दूल्हा सहित बारात बगैर दुल्हन लिए वापस लौट गई। बारात जब लड़की के दरवाजे पर पहुंची तो वहां नई शाइन बाइक देख दूल्हा भड़क गया। उसने डिमांड कर डाली कि उसने शाइन नहीं अपाचे बाइक चाहिए। दुल्हन के भाइयों द्वारा उसे मनाने का काफी प्रयास किया गया किंतु वह अपनी जिद पर अड़ा रहा। इसके बाद गुस्साए दूल्हे और उसके भाई ने मिलकर दुल्हन के भाई को पीटकर अपनी भड़ास निकाली। बगैर दुल्हन लिए ही वह मौके से भाग निकला।
क्या है मामला
मामला ग्वालियर का है। बताया गया है कि आराधना गार्डन में कुशवाह परिवार की बेटी की शादी 8 फरवरी को थी। जो बहोड़ापुर थाना की शिव नगर कालोनी में रहते हैं। बेटी की शादी माधवगंज के बेलदारों का पुरा तारागंज में तय हुई थी। जहां से बारात आई और घरातियों द्वारा बारातियों का स्वागत सत्कार किया गया। स्टेज पर जयमाला होने के बाद दूल्हा मोनू कुशवाहा जब मंडप की ओर जाने लगा तो उसने देखा की उसे शाइन बाइक दी जा रही है। जिससे वह भड़क उठाया और अपाचे बाइक की डिमांड कर डाली। उसने यहां तक कह दिया कि अपाचे नहीं मिली तो वह सात फेरे नहीं लेगा। लड़की पक्ष के परिजनों द्वारा उसे समझाइश भी दी गई जो बेकार रही। इस दौरान दूल्हा शादी तोड़ने की धमकी देने लगा। दुल्हन के भाई द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो दूल्हे ने अपने भाई के साथ मिलकर दुल्हन के भाई की जमकर धुनाई की और मौके से भाग निकले।
दुल्हन पक्ष ने दर्ज कराई शिकायत
इस दौरान बगैर दुल्हन लिए बारात बैरंग वापस लौट गई। मामले की शिकायत दुल्हन और उसके भाई द्वारा जनकगंज थाने में दर्ज कराई गई है। दुल्हन के भाई ने पुलिस को बताया कि शादी तय होने के समय दहेज की कोई भी मांग वर पक्ष द्वारा नहीं की गई थी। किंतु उनके द्वारा हैसियत के हिसाब से गृहस्थी का सारा सामान और बाइक दी जा रही थी। ऐन वक्त पर दूल्ह की ओर से अपाचे बाइक मांगी जाने लगी। मान मनौवल के दौरान वह गाली गलौज व मारपीट पर उतर आया। जनकगंज थाने के एसआई अजीम खान के मुताबिक दुल्हन के भाई की शिकायत पर दूल्हा मोनू कुशवाह, उसके पिता गुड्डू, भाई गोपी और गुलशन के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।