मध्य प्रदेश के परिवहन आयुक्त मधु कुमार को सरकार ने हटाया, पुलिस अफसरों से लिफाफे लेने वाले वीडियो पर हुई है कार्रवाई
भोपाल: मध्य प्रदेश के परिवहन आयुक्त मधु कुमार को सरकार ने हटा दिया है. उन पर यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हुए पुलिस अफसरों से लिफाफे लेने वाले वीडियो पर हुई है. वायरल वीडियो सिंहस्थ कुंभ का बताया जा रहा है. उस समय मधु कुमार उज्जैन आईजी के पद पर तैनात थे.
मध्यप्रदेश गृह विभाग द्वारा शनिवार देर रात को जारी आदेश में कहा गया है, ‘राज्य शासन द्वारा वी. मधु कुमार, परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश, ग्वालियर की सेवाएं परिवहन विभाग से वापस लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय भोपाल के पद पर पदस्थ किया जाता है।’
परिवहन आयुक्त ने कहा कि साजिश के तहत इस वीडियो को वसूली का बता कर वायरल किया जा रहा है. इस घटना के बारे में प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं मधु कुमार से उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए बार-बार फोन करने पर भी संपर्क नहीं हो पाया है।
वीडियो में आयुक्त अपने अधीनस्थों से लिफाफे लेकर उन पर कुछ लिखने के बाद उन्हें सूटकेस में रखते हुए दिखाई दे रहे हैं।