रीवा में दबंगो ने महिला से की मारपीट, सतना में दो भाईयों के बीच चले लट्ठ, वीडियो हुआ वायरल
रीवा और सतना में मारपीट की घटनाएं होने के साथ ही उसका वीडियों भी वायरल हो रहा है।;
रीवा (Rewa) इन दिनों मारपीट की घटनाएं होने के साथ ही घटना का लाइव वीडियों तेजी के साथ वायरल हो रहे है। तो वही पुलिस ऐसे मामलों में कार्रवाई भी कर रही है।
दंबगो ने की मारपीट
रीवा के शाहपुर थाना अंतर्गत खटखरी में मारपीट की घटना सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि रास्तें के विवाद में सीला नामदेव के साथ गांव के कुछ दबंगो ने बीच सड़क में मारपीट की है। पुलिस उक्त मामले में महिला की शिकायत पर अपराध दर्ज करके आरोपितों की तलाश कर रही हैं। वही मारपीट का वीडियों भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हैं। पुलिस उक्त वीडियों को लेकर जांच करवाई करने की बात कह रही है।
बड़े भाई के परिवार ने छोटे भाई से की मारपीट
इसी तरह सतना जिले के उचेहरा थाना अंतर्गत बड़ापुर्वा गांव में मारपीट का वीडियों वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद को लेकर बड़े भाई के परिवार ने छोटे भाई के परिवार के साथ न सिर्फ विवाद किए बल्कि सड़क पर दौड़ा-दौडा कर मारपीट किए है। इसका भी वीडियो सामने आने के बाद पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।