खुशखबरी: इंतज़ार खत्म, आज सुबह 10 बजे यहाँ से रीवा के लिए रवाना होगी कोरोना वैक्सीन...
खुशखबरी: इंतज़ार खत्म, आज सुबह 10 बजे यहाँ से रीवा के लिए रवाना होगी कोरोना वैक्सीन...रीवा। कोरोना वैसीनेशन को लेकर इंतजार की घड़ी खत्म हो गई;
खुशखबरी: इंतज़ार खत्म, आज सुबह 10 बजे यहाँ से रीवा के लिए रवाना होगी कोरोना वैक्सीन…
रीवा। कोरोना वैसीनेशन को लेकर इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है। रीवा संभाग के लिए वैक्सीन की खेप फ्लाइट से बुधवार की रात 8 बजे पहुंच गई। अपने हिस्से का कोविड वैक्सीन लेने के लिए संभागीय टीम पहले से ही मौके पर मौजूद रही। वैसीन मिलते ही टीम रीवा के लिए रवाना हो गई। देर रात संभागीय कोल्ड स्टोरेज वैसीन पहुंच भी गई।
सुबह 8 बजे सभी जिलों को यहीं से वैसीन की डिलिवरी दी जाएगी। 16 जनवरी को निर्धारित कार्यक्रत के तहत वैसीनेशन शुरू होगा। प्रदेश स्तर से प्लान में चेंज किया गया है, वैसीनेसन को लेकर जल्दबाजी न हो इसके लिए अब पांच दिनों की जगह अब 15 दिनों तक वैसीनेसन का कार्यक्रम चलेगा।
मध्यप्रदेश के 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, प्रत्येक बुधवार को होगा ये…
बताया गया कि फ्लाइट से वैक्सीन बुधवार को करीब 8 बजे जलबपुर लाई गई और संभागीय अधिकारियों को सौंपा गया। जिसके बाद संभागीय अधिकारी डॉ.नंदनी पाठक के नेतृत्च में स्पेशल वाहन से वैसीन को लेकर जबलपुर से करीब 10 बजे रवाना हुआ।
करीब साढ़े तीन घंटे तक सफर कर वैसीन को देर रात रीवा पहुंचा। जहां बने कोल्ड स्टोरेज में वैक्सीन को रखा गया। सुबह 8 बजे संभाग भर के जिलो की टीम को जिला वार आई वैसीन वितरित की जाएगी। प्रथम चरण में हेल्थ वर्कर का टीकाकरण किया जाएगा, जिसमें बूथवार टीकाकरण होगा। एक टीम प्रति दिन 100 लोगों का टीकाकरण करेगी।
मंडी बोर्ड का इंजीनियर रूपये लेते हुये लोकायुक्त इंस्पेक्टर को दिखाई आंख , फिर हुआ ऐसा…
भाजपा कार्यकारणी में साढ़े 4 साल बाद बदलाव, विंध्य सहित प्रदेश के संगठन में इन्हे मिली जिम्मेदारी…