Good News : Madhya Pradesh के लोगो के लिए खुशखबरी, इन जिलों में नहीं मिला एक भी मरीज
Good News: Good news for the people of Madhya Pradesh, not a single patient was found in these districts भोपालः देश में अब कोरोना की लहर धीमी हो चुकी है. ऐसी में मध्य प्रदेश के कई जिलों में बीते दिन एक भी कोरोना केस नहीं आने की खबर आ रही है. वही बीते दिन सिर्फ 110 नए मरीज मिले हैं. वही जानकारों की माने तो कोरोना संक्रमण अब लगभग थम चूका है. वही मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh) के लोगो के लिए ये ख़ुशी की बात है. ;
Good News: Good news for the people of Madhya Pradesh, not a single patient was found in these districts
भोपालः देश में अब कोरोना की लहर धीमी हो चुकी है. ऐसी में मध्य प्रदेश के कई जिलों में बीते दिन एक भी कोरोना केस नहीं आने की खबर आ रही है. वही बीते दिन सिर्फ 110 नए मरीज मिले हैं. वही जानकारों की माने तो कोरोना संक्रमण अब लगभग थम चूका है. वही मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh) के लोगो के लिए ये ख़ुशी की बात है.
इन जिलों में नहीं मिले मरीज
बता दे की मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के 23 जिलों में बीते 24 घंटो में एक भी मरीज नहीं मिलने की खबर आई है. अलीराजपुर, अनूपपुर, अशोकनगर, बालाघाट, बड़वानी, भिंड, बुरहानपुर, छतरपुर, देवास, डिंडौरी, झाबुआ, कटनी, खंडवा, मंडला, मुरैना, सागर, सीहोर, शहडोल, शिवपुरी, सीधी, सिंगरौली, टीकमगढ़ तथा उमरिया शामिल है. जबकि 25 जिले ऐसे रहे जहां कोविड के पांच से कम नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं.