रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज़: जबलपुर, सतना और इटारसी से गुजरेगी स्पेशल ट्रेन

MP Railway News: एमपी के रेल यात्रियों के लिए गुड़ न्यूज़ है। जबलपुर, सतना और इटारसी से गुजरेगी स्पेशल ट्रेन गुजरने वाली है।;

Update: 2023-08-01 09:39 GMT

एमपी के रेल यात्रियों के लिए गुड़ न्यूज़ है। जबलपुर, सतना और इटारसी से गुजरेगी स्पेशल ट्रेन गुजरने वाली है। रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 03241/03242 दानापुर-एसएमवी बेंगलुरु-दानापुर के मध्य 05-05 ट्रिप एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जो पमरे के सतना, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी।

जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-एसएमवी बेंगलुरु एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 25 अगस्त तक दानापुर स्टेशन से 15:00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सतना 00:13 बजे, जबलपुर 03:05 बजे, इटारसी 7 बजे और तीसरे दिन 13:00 बजे एसएमवी बेंगलुरु स्टेशन पहुँचेगी।

बता दें की इसी प्रकार गाड़ी संख्या 03242 एसएमवी बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन स्पेशल 27 अगस्त तक (रविवार) को एसएमवी बेंगलुरु स्टेशन से 23:25 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन इटारसी 06:35 बजे, जबलपुर 10 : 10 बजे, सतना 13:05 बजे और तीसरे दिन 23:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी ।

Tags:    

Similar News