रेलवे द्वारा चलाई गयीं स्पेशल ट्रेनें, विंध्य के यात्रियों को भी मिलेगी सुविधा

पर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ी संख्या को देखते हुए चलाई गई स्पेशल ट्रेन

Update: 2022-03-20 16:26 GMT

Indian Rialway News: पर्व के चलते यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे ने जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई है। जबलपुर-निज़ामुद्दीन होली सुपरफास्ट स्पेशल जबलपुर, कटनी, दमोह, सागर, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई, ग्वालियर, आगरा, मथुरा के बीच 20 से चालू की गई है।

18 कोच की है स्पेशल ट्रेन

21 मार्च को गाड़ी संख्या 02280 शाम 5ः30 बजे हजरत निजामुद्दीन से रवाना होगी। यह ट्रेन रात 10ः35 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। अगले दिन सुबह 8ः10 बजे ये ट्रेन जबलपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी में कुल 18 कोच लगाये गए हैं।

दानापुर के लिए भी चलाई गई ट्रेन

इसी तरह गाड़ी संख्या 01015 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दानापुर स्पेशल 22 मार्च 2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.15 बजे दानापुर पहुंचेगी। वही ट्रेन संख्या 01016 दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल 23 मार्च को दानापुर से 20.25 बजे खुलकर अगले दिन 03.35 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। यह दानापुर, आरा, बक्सर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी।

करीला मेला के लिए रोकी जाएगी ट्रेन

पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल द्वारा करीला मेला के अवसर पर अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर 3 एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज आगामी 28 मार्च तक किया गया है। इसके तहत विशाखापटट्नम भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस, उदयपुर-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस, अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेनों को अशोकनगर स्टेशन पर 2 मिनिट का ठहराव दिया गया है। इसके अतिरिक्त अशोकनगर स्टेशन पर वर्तमान में ठहराव वाली सभी गाडिय़ों को 2 से 5 मिनिट तक ठहराव दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News