एमपी के छात्रों के लिए अच्छी खबर, जबलपुर और नांदेड के बीच चलाई जाएगी परीक्षा स्पेशन ट्रेन

जबलपुर-नांदेड-जबलपुर के मध्य 1-1 ट्रिप परीक्षा स्पेशन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।;

Update: 2022-05-05 12:41 GMT

Exam Special Train: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित नॉन टेक्निकल पापुलर कैटेगरी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लए रेल प्रशासन द्वारा जबलपुर-नांदेड-जबलपुर के मध्य 1-1 ट्रिप परीक्षा स्पेशन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 202190 जबलपुर-नांदेड परीक्षा स्पेशल 7 मई शनिवार को जबलपुर स्टेशन से रात 11 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन रात 12.30 बजे नांदेड़ पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02189 नांदेड-जबलपुर परीक्षा स्पेशन ट्रेन 9 मई सोमवार को नांदेड स्टेशन से रात 9.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी।

ये ट्रेन निरस्त

छक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल में किए जा रहे अनुरक्षण कार्य के चलते भोपाल मंडल से प्रारंभ समाप्त होने वाली गाड़ी संख्या 18235, 18236 भोपाल-बिलासपुर, भोपाल-एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 22169, 22170 रानी कमलापति-संत्रागाछी-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।

Tags:    

Similar News