MP Government Job: बिन परीक्षा मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, इस विभाग में निकली भर्ती
MPRDC Recruitment 2022: मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम (Madhya Pradesh Road Development Corporation) ने 126 पदों पर भर्ती निकाली है।;
MPRDC Recruitment 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के युवाओं को रोजगार पाने के लिए एक अच्छा मौका है और वे 28 जनवरी तक आवेदन फार्म भरकर नौकरी पा सकते है। जानकारी के तहत मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम (madhya pradesh road development corporation) ने 126 पदों पर भर्ती निकाली है।उम्मीदवार एमपीआरडीसी (MPRDC) की आधिकारिक वेबसाइट (official website) (http://www.mprdc.gov.in/recruitment.html) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवदेन की आखिरी मौका 28 जनवरी तक है। इस भर्ती प्रक्रिया में खास बात यह है कि आवेदकों को परीक्षा नही देनी पड़ेगी बल्कि चयन अनुभव और योग्यता के आधार पर किया जाएगा।
MPRDC Recruitment 2022: इन पदो पर होगी भर्ती
जिन पदो पर भर्ती की जानी है उसमें अकाउंटेंट, जनरल मैनेजर समेत अन्य पद शमिल है। एमपी सड़क विकास निगम द्वारा जारी नोटिफिकेशन के तहत कुल 126 पदों को भरा जाएगा। इसमें सबसे ज्यादा मैनेजर के 61 पद शामिल हैं। इसके अलावा असिस्टेंट जनरल मैनेजर के 38 पद, सब जनरल मैनेजर के 18 पद, अकाउंटेंट के 7 पद और जनरल मैनेजर के दो पद शामिल हैं।
MPRDC Recruitment 2022: 64 वर्ष तक के लोग कर सकते है आवेदन
एमपीआरडीसी भर्ती (MPRDC Recruitment) में आवदेन करने के लिए 25 से 64 वर्ष तक के लोगो को मौका दिया गया है। के बीच होनी चाहिए. सभी पदों के लिए अलग-अलग जरूरी योग्यताएं दी गई हैं। जो योग्यता रखी गई है उसमें नोटिफिकेशन के तहत जनरल मैनेजर पद पर आवेदन करने वाला शख्स किसी सरकारी या अर्ध सरकारी, पीएसयू लिमिटेड कंपनी में सिविल इंजीनियर या उसके बराबर के किसी पद पर कार्यरत होना जरूरी है।