विंध्य को सौगात, इस तारीख से चलेगी Habibganj-Rewa Diwali Special Train

Habibganj-Rewa Diwali Express Train: यात्रियो की सुविधा के लिए 1 नवम्बर से हबीबगंज रीवा के बीच चलेगी दिवाली स्पेशल ट्रेन

Update: 2021-10-08 05:02 GMT

भारतीय रेल के वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे (Western Central Railways) द्वारा दिवाली पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए दिवाली स्पेशल गाड़ियाँ (Diwali Special Train) चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसके तहत एक नवम्बर से हबीबगंज-रीवा-हबीबगंज दीवाली एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Habibganj-Rewa Diwali Express Special Train) शुरू होगी। जिसका स्टापेज विदिशा (Vidisha) और गंजवसौदा (Ganj Basoda) रेलवे स्टेशन पर भी होगा।

Rewa- Habibganj Diwali Express की क्या है टाइमिंग :

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 01657 हवीवगंज-रीवा दीवाली एक्सप्रेस स्पेशल एक नवम्बर एवं दो नवम्बर को (दो ट्रिप) हबीबगंज स्टेशन से 10:55 बजे प्रस्थान कर. 11:50 बजे विदिशा पहुंचकर 11:52 बजे विदिशा से प्रस्थान कर अगले दिन 12:20 बजे गंजबासौदा पहुंचेगी। यह ट्रेन गंजबासौदा (Ganj Basoda) से प्रस्थान कर 1:30 बजे बीना पहुंचकर 3:10 बजे सागर पहुंचेगी। सागर से दमोह होते हुए यह ट्रेन 9:30 बजे रीवा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01658 रीवा-हबीबगंज दीवाली एक्सप्रेस स्पेशल 2 नवम्बर को (एक ट्रिप) रीवा स्टेशन से 11 बजे प्रस्थान कर 12.15 बजे सतना पहुंचेगी। यह ट्रेन शाम 6:05 बजे गंजवासौदा और 6:35 बजे विदिशा पहुंचेगी। रात 8 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन हवीवगंज स्टेशन पर पहुंचेगी।

Tags:    

Similar News