एमपी के रेल यात्रियों को सौगात! सावन मास में रेलवे दे रहा एक साथ 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मौका

मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए सुनहरा मौका सामने आ रहा है। यह मौका एक साथ 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का है।;

Update: 2023-07-08 04:35 GMT

मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए सुनहरा मौका सामने आ रहा है। यह मौका एक साथ 7 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का है। दरअसल रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से “देखो अपना देश” और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है।

मिली जानकारी के अनुसार इसी क्रम में मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए श्रावण मास में आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जो 18 जुलाई को जबलपुर से 7 ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका,शिर्डी एवं स्टैच्यू ऑफ यूनिटी यात्रा के लिए रवाना होगी।

बता दें की यह ट्रेन मध्यप्रदेश के जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, शुजालपुर, उज्जैन, देवास, इंदौर एवं रतलाम स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहाँ से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे।

Tags:    

Similar News