सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला समेत इन जिलों में सामान्य अवकाश घोषित, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए एक काम की खबर है. बता दें कि प्रदेश में होने वाले लोकसभा के मतदान को लेकर सामान्य प्रशासन ने एक आदेश जारी किया है.;
मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए एक काम की खबर है. बता दें कि प्रदेश में होने वाले लोकसभा के मतदान को लेकर सामान्य प्रशासन ने एक आदेश जारी किया है. जिसमें छुट्टी का ऐलान किया है.
4 चरणों में होगा मतदान
लोकसभा निर्वाचन-2024 में प्रदेश के विभिन्न लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चार चरणों मतदान होगा। राज्य शासन ने संबंधित क्षेत्रों में मतदान के दिन निगोशिएबल इन्सट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 25 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सार्वजनिक अवकाश तथा सामान्य अवकाश घोषित किया हैं। प्रथम चरण में 19 अप्रैल (शुक्रवार) द्वितीय चरण में 26 अप्रैल (शुक्रवार) तृतीय चरण में 7 मई (मंगलवार) एवं चतुर्थ चरण में 13 मई (सोमवार) को होने वाले निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए उक्त तिथियों में सामान्य अवकाश घोषित किया है।
यहां रहेगी छुट्टी
19 अप्रैल 2024 - सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट एवं छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले पूरे निर्वाचन क्षेत्र में छुट्टी रहेगी.
26 अप्रैल 2024 - टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद एवं बैतूल लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले पूरे निर्वाचन क्षेत्र में छुट्टी रहेगी.
7 मई 2024 - मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल एवं राजगढ़ लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले पूरे निर्वाचन क्षेत्र में छुट्टी रहेगी.
13 मई 2024 - देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन एवं खंडवा लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले पूरे निर्वाचन क्षेत्र में छुट्टी रहेगी.