Free Bijli Bill MP: एमपी के 1 करोड़ उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफ़, देखे कही आप भी तो नहीं शामिल...
Free Bijli Bill Madhya Pradesh;
Free Bijli Bill MP | Free Bijli Bill Madhya Pradesh: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा अनुसार एक किलोवॉट तक के घरेलू उपभोक्ताओं के बकाया बिलों की राशि को स्थगित किया गया है। बिलों की जाँच के बाद ही स्थगित बिलों के भुगतान पर निर्णय लिया जायेगा। निर्णय होने तक बकाया राशि पर सरचार्ज नहीं लगाया जायेगा।
MP Free Bijli Bill | Madhya Pradesh Free Bijli Bill
तोमर ने बताया कि एक सितम्बर 2023 से एक किलोवॉट तक के सभी बिजली उपभोक्ताओं को केवल चालू माह के ही देयक दिये जायेंगे। इस संबंध में सभी विद्युत वितरण कम्पनियों के प्रबंध संचालक को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश में एक किलोवॉट तक के घरेलू उपभोक्ता एक करोड़ हैं। इनमें से 69 लाख 86 हजार उपभोक्ताओं के कुल 4 हजार 15 करोड़ रूपये बकाया हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन गरीब परिवारों के 31 अगस्त तक जो बिजली के अधिक राशि के बिल आये हैं उन्हें सरकार भरेगी। इसके लिए 8 हजार करोड़ रूपये दिये जा रहे हैं। जनता के सहयोग से सीधी जिले और प्रदेश का विकास किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया।
लाड़ली बहना सेना ने विशाल राखी से मुख्यमंत्री का अभिनन्दन किया और कन्या-पूजन करके बेटियों का सम्मान किया और बहनों पर पुष्प-वर्षा की। कार्यक्रम स्थल पहुँचने पर मुख्यमंत्री का परम्परागत शैला नृत्य तथा गुदुम बाजे से स्वागत किया गया।
--------------------------------------
5 सितंबर को भोपाल में होगा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह
स्कूल शिक्षा विभाग का राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 5 सितम्बर को भोपाल में आयोजित होगा। समारोह में राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2023 के लिए चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2023 के लिए चयनित शिक्षकों की सूची जारी की है। इसमें प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक श्रेणी में 8 और उच्चतर माध्यमिक शिक्षक श्रेणी में 6 शिक्षकों का चयन किया गया है। इस तरह कुल 14 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। समारोह में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2022 प्राप्त दो शिक्षकों रायसेन जिले से श्री नीरज सक्सेना और शाजापुर जिले से श्री ओमप्रकाश पाटीदार को भी सम्मानित किया जाएगा। सम्मानित होने वाले शिक्षकों को आयोजन के बाद एक्सपोजर विजिट भी करायी जाएगी।
राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों में प्राथमिक एवं माध्यमिक (कक्षा 1 से 8) शिक्षक श्रेणी में राजगढ़ जिले से प्राथमिक शिक्षक श्रीमती पूजा पनवार, बालाघाट जिले से प्राथमिक शिक्षक श्रीमती तिलोतमा कटरे, दमोह जिले से प्राथमिक शिक्षक श्रीमती संध्या तंतुवाय, सीधी जिले से प्राथमिक शिक्षक श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह, इंदौर जिले से सहायक शिक्षक श्रीमती नमिता दुबे, ग्वालियर जिले से सहायक शिक्षक श्रीमती सुनीता पाठक, सिंगरौली जिले से माध्यमिक शिक्षक श्री शरद कुमार पांडे एवं दमोह जिले से माध्यमिक शिक्षक श्री विमल कुमार पटेल शामिल हैं। उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 9-12) शिक्षक श्रेणी में मुरैना जिले से उच्च माध्यमिक शिक्षक श्री राकेश कुमार शर्मा, उज्जैन जिले से शिक्षक श्री राजेश राठौर, छिंदवाड़ा जिले से माध्यमिक शिक्षक श्रीमती मनीषा जैन, सागर जिले से माध्यमिक शिक्षक श्रीमती शालिनी, बड़वानी जिले से सहायक शिक्षक श्री अजय यादव एवं उज्जैन जिले से प्राचार्य श्री अशोक कुमार सक्सेना का चयन किया गया है।