एमपी के छिंदवाड़ा से जबलपुर जा रही बस में भड़की आग, यात्रियों में मचा हड़कम्प

MP News: मध्यप्रदेश में आज एक यात्री बस में आग भड़क उठी। यह बस छिंदवाड़ा से जबलपुर जा रही थी। जिसमें 4 दर्जन से अधिक यात्री सवार थे। बस में आग भड़कने के बाद यात्रियों में हड़कम्प मच गया।;

Update: 2023-09-11 11:35 GMT

मध्यप्रदेश में आज एक यात्री बस में आग भड़क उठी। यह बस छिंदवाड़ा से जबलपुर जा रही थी। जिसमें 4 दर्जन से अधिक यात्री सवार थे। बस में आग भड़कने के बाद यात्रियों में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में उन्हें बस से नीचे उतारा गया। इस घटना में किसी तरह के जनहानि की खबर नहीं है किंतु बस में सवार यात्रियों का सामान जरूर जलकर खाक हो गया।

बस का पिछला टायर फटने से हुई घटना

बताया गया है कि एसएमटी ट्रेवल्स की बस में चौरई तहसील के मुख्यालय स्थित बायपास पर आग लगी। सोमवार सुबह यह बस छिंदवाड़ा से जबलपुर के लिए रवाना हुई थी। जिसका पिछला टायर फट गया और बस में आग भड़क उठी। चालक और अन्य स्टाफ ने समझदारी का परिचय देते हुए जल्दी ही सभी सवारियों को बस से नीचे उतरवाया। जिससे किसी तरह की जनहानि नहीं हो सकी। किंतु बस में सवार यात्री अपना सामान नहीं उतार सके। देखते ही देखते आग ने पूरी को अपनी चपेट में ले लिया और यात्रियों का सामान जलकर खाक हो गया।

50 से अधिक यात्री थे सवार

यह हादसा आज सुबह 8 बजे चौरई बायपास पर घटित हुआ। इस बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। बस का पिछला टायर फूट गया। जब चालक बस से नीचे उतरकर देखा तो बस में आग पकड़ रही थी। ऐसे में उसने तत्काल सवारियों को बस से बाहर उतरवाया। आग ने बस को अपने लपेट में ले लिया जिससे बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई। बताया गया है कि इस बस में बड़ी संख्या में छात्र भी सवार थे वह सोमवार को जबलपुर में आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए जा रहे थे। बस में आगजनी की इस घटना से कई छात्रों के जरूरी दस्तावेज भी जलकर नष्ट हो गए। इसके साथ छात्र बस से उतरने के बाद अन्य साधनों की तलाश में जुट गए। यात्रियों को अन्य साधनों से गंतव्य के लिए भेजा गया।

Tags:    

Similar News