शुरू हुई घर बैठे Driving License बनवाने की सुविधा, नहीं लगाने होंगे RTO के चक्कर, ऐसे करें Online Apply

मध्यप्रदेश के सभी जिलों में Online Driving License बनवाने की प्रक्रिया सोमवार 2 अगस्त से शुरू हो गई है. लाइसेंस बनवाने के लिए अब आपको RTO के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. लर्निंग एवं लाइट लाइसेंस के लिए अब घर बैठे ही sarathi.parivahan.gov.in/ की वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ;

Update: 2021-08-02 13:57 GMT

मध्यप्रदेश के सभी जिलों में Online Driving License बनवाने की प्रक्रिया सोमवार 2 अगस्त से शुरू हो गई है. लाइसेंस बनवाने के लिए अब आपको RTO के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. लर्निंग एवं लाइट लाइसेंस के लिए अब घर बैठे ही sarathi.parivahan.gov.in/ की वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले जिन लोगों ने लर्निंग लाइसेंस के लिए क्लिक करना होगा.

इसमें आधार नंबर परिवहन विभाग की वेबसाइट  sarathi.parivahan.gov.in/  से डालने के बाद ओटीपी प्राप्त होगा.

OTP सबमिट करने के बाद आपकी KYC डिटेल दिखेगी, KYC डिटेल को प्रोसीड करके आगे बढ़ने के बाद आपको अपना RTO चुनना होगा. 

RTO चुनने के बाद आपको अपनी अन्य जानकारियां, जैसे ब्लड ग्रुप, शैक्षणिक योग्यता, वैकल्पिक मोबाइल नंबर आदि देनी होगी. 

इसके बाद आपको लर्निंग लाइसेंस किस वाहन को चलाने के लिए चाहिए उसे चुनना होगा. 

इसी विंडो में आपको फॉर्म-1 की जानकारी देनी होगी. 

इसके बाद आप फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं. फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको ऑनलाइन ही फीस सबमिट करनी होगी. 

Similar News