छिंदवाड़ा-इंदौर पंचवेली एक्सप्रेस समेत 2 अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव अवधि में हुआ विस्तार, लाखो यात्रियों को मिलेगा लाभ
जबलपुर मंडल के ओबेदुल्ला गंज स्टेशन पर तीन जोड़ी गाड़ियों के प्रायोगिक ठहराव की अवधि 06 माह और बढ़ी;
एमपी के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेल प्रसाशन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु पमरे के ओबेदुल्ला गंज स्टेशन पर कुल तीन जोड़ी गाड़ियों के विगत छः माह के प्रायोगिक हाल्ट की अवधि को पुनः अगले छः माह तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है। अब गाड़ी संख्या 18237 / 18238 कोरबा- अमृतसर कोरबा (छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस), गाड़ी संख्या 11057 / 11058 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस - अमृतसर छत्रपति शिवाजी टर्मिनस ( अमृतसर एक्सप्रेस) एवं गाड़ी संख्या 19343 इंदौर सिवनी एवं 19344 छिंदवाडा- इंदौर (पंचवेली एक्सप्रेस) आगामी दिनांक 10.01.2023 तक ओबेदुल्ला गंज स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर रूकती रहेंगी। -
प्रायोगिक हाल्ट अवधि की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है :-
1) गाड़ी संख्या 18237 / 18238 कोरबा अमृतसर - - कोरबा के मध्य प्रतिदिन चलने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन का ओबेदुल्ला गंज स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए प्रायोगिक ठहराव को 14 जुलाई, 2023 तक किया गया था जिसको अब बढ़ाकर 10 जनवरी, 2023 तक कर दिया गया है।
2) गाड़ी संख्या 11057 / 11058 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस अमृतसर - छत्रपति शिवाजी टर्मिनस प्रतिदिन चलने वाली अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन का ओबेदुल्ला गंज स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए प्रायोगिक ठहराव को 14 जुलाई 2023 तक किया गया था जिसको अब बढ़ाकर 10 जनवरी, 2023 तक कर दिया गया है।
3) गाड़ी संख्या 19343 इंदौर सिवनी एवं 19344 छिंदवाडा इंदौर के मध्य प्रतिदिन चलने वाली पंचवेली एक्सप्रेस ट्रेन का ओबेदुल्ला गंज स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनो दिशाओं में छः माह के लिए प्रायोगिक ठहराव को 14 जुलाई 2023 तक किया गया था जिसको अब बढ़ाकर 10 जनवरी, 2023 तक कर दिया गया है।