माशिमं भोपाल: बढ़ाई गई संसोधन की तिथि अब 10 अप्रैल तक प्राप्तांको में कर सकेंगे संसोधन

हाईस्कूल के प्राप्तांको की प्रविष्टि संसोधन की तिथि में बढ़ोत्तरी कर दी गई है।;

Update: 2022-04-08 11:08 GMT

माशिमं भोपाल: माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकंडरी, प्रायोगिक, आंतरिक परीक्षा वर्ष 2022 के प्राप्तांको की प्रविष्टि संसोधन की तिथि में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। पहले प्राप्तांको में संसोधन की तिथि 30 मार्च थी। जिसे बढ़ा कर अब 10 अप्रैल कर दिया गया है। बताया गया है कि संस्थाओं द्वारा निर्धारित अवधि प्रविष्टियां पूर्ण नहीं की गई। जिसके कारण मण्डल ने तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है। माशिमं ने संस्थाओं को पत्र भेज कर निर्धारित तिथि तक प्रविष्टियां पूरी करने का निर्देश दिया है। निर्धारित तिथि के बाद न तो तिथि बढ़ाई जाएगी और न ही ऑफलाइन अंक ही स्वीकार किए जाएंगे।

Tags:    

Similar News