एमपी के सिंगरौली में बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर उतरा मौत के घाट

सिंगरौली जिले के जियावन थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के कारण छोटे भाई ने अपने बडे़ भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी।;

Update: 2022-05-23 13:44 GMT

सिंगरौली जिले के जियावन थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के कारण छोटे भाई ने अपने बडे़ भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी फरार बताया गया है। पुलिस द्वारा फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

एसडीओपी प्रियंका पाण्डेय ने बताया कि शोभनाथ कोल का अपने छोटे भाई संतोष कोल के साथ काफी समय से पारिवारिक विवाद चला आ रहा था। इसी कड़ी में बीते दिवस विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान आरोपी छोटे भाई ने बडे़ भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

अलग रहते थे भाई

बताया गया है कि दोनो भाइयों का हिस्सा बांट हो गया है। दोनो भाई एक ही मकान में अलग-अलग रहते थे। फिलहाल इस पारिवारिक हत्या की कहानी का पता लगाने का प्रयास पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफतारी के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा।

Tags:    

Similar News