e challan mp: बड़ा ऐलान! नियम में बदलाव, अब ऐसे भरेगा एमपी में ई-चालान

e challan Madhya Pradesh: E Challan का उद्देश्य ट्रैफिक उल्लंघन पर प्रतिबंध लगाना है।

Update: 2023-07-28 14:13 GMT

e challan mp

e challan mp | e challan Madhya Pradesh: E Challan का उद्देश्य ट्रैफिक उल्लंघन पर प्रतिबंध लगाना है। अब आपको चालान जमा करने के लिए व्यक्ति को सड़क परिवहन कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। जिससे समय की बचत होगी, और वे अपने फ़ोन के माध्यम से ही चालान का भुगतान कर सकें।

E Challan Kya Hai

सरकार द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए 23 जुलाई 2019 में मोटर वाहन संशोधन अधिनियम पारित किया गया। जिसके तहत ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर सख्त दंड दिया जाएगा। अब कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमों को तोड़ता हैं, तो उसका पता पुलिस के साथ-साथ एमटीपी, सीसीटीवी के द्वारा भी लगाया जा सकता है। प्रत्येक राज्य में यातायात निगरानी के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं।

MP Me E Challan Payment Online Kaise Kare | Madhya Pradesh Me E Challan Payment Online Kaise Kare

  • E-Challan का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए आप सबसे पहले परिवहन विभाग के ई चालान की आधिकारिक वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in पर जाएँ।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको वेबसाइट पर Pay Online का ऑप्शन मिलेगा। भुगतान के लिए ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Challan Details से संबंधित एक फॉर्म ओपन होकर आ जायेगा।
  • अब इस फॉर्म में आपको तीन विकल्प मिलेंगे चालान नंबर , व्हीकल नंबर और डी.एल नंबर इसमें आप अपनी आवशयकता अनुसार किसी भी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं।
  • विकल्प का चयन करने के बाद संबंधित डिटेल्स को भरें।
  • डिटेल्स भरने के बाद कैप्चा कोड डालकर “Get Details” के बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने चालान से संबंधित डिटेल्स आ जायेगी। अब पेज पर दिए गए Pay बटन पर क्लिक कर चालान का ई-भुगतान कीजिये। आप ऑनलाइन ई-भुगतान क्रेडिट कार्ड /डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/UPI आदि माध्यम से कर सकते हैं।
  • इस तरह से आप E-Challan का ऑनलाइन भुगतान कर पाएंगे।
Tags:    

Similar News