रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज़, जबलपुर मंडल के कटनी समेत इन 4 स्टेशनों से होकर गुजरेगी दुर्ग-निज़ामुद्दीन स्पेशल ट्रेन

Durg Nizamuddin Special Train : दुर्ग-निज़ामुद्दीन स्पेशल ट्रेन जबलपुर रेल मंडल के कटनी समेत 4 स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

Update: 2021-09-23 04:09 GMT

Durg-Nizamuddin Special Train News: दुर्ग (Durg) से निज़ामुद्दीन (Nizamuddin) मध्य द्वि-साप्ताहिक गाड़ी संख्या 08223/08224 सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (Durg- Nizamuddin Superfast Special Train) चलाने का निर्णय रेल प्रशासन (Railway Department) ने लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गाड़ी जबलपुर मंडल (Jabalpur Railway Division) के कटनी (Katni), मुड़वारा (Mudwara), दमोह (Damoh) एवं सागर (Sagar) स्टेशनों होकर गन्तव्य को जाएगी।

इस दिन से होगी शुरू 


गाड़ी संख्या 08223/08224 दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Durg-Nizamuddin-Durg Superfast Express Special Train) (द्वि साप्ताहिक) 28 सितंबर से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार और वापसी में गाड़ी संख्या 08224 निज़ामुद्दीन से दुर्ग द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Durg-Nizamuddin-Durg Superfast Express Special Train) 29 सितंबर से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को आगामी सूचना तक चलाने का निर्णय लिया गया है। इस गाड़ी में 14 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 01 रसोई वान एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 17 कोच रहेंगे।

इन स्टेशनो पर रुकेगी ट्रैन 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गाड़ी के हाल्ट रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में रायपुर, भाटापारा, उसलापुर, पेण्डा रोड,अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, झांसी, ग्वालियर, आगरा केंट एवं मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी। जानकारी के मुताबिक यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित रहेगी। लिहाजा इसमें कफर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति होगी।

Tags:    

Similar News