एमपी में चटक धूप के चलते फिर चढ़ा पारा, सूखी हवाओ से इन शहरों में चलेगी लू

MP Weather News: सूखी हवाओं के चलते एमपी का चढ़ा पारा;

Update: 2022-03-30 05:22 GMT

Madhya Pradesh Weather News: एमपी में चटक धूप के साथ पारा तेजी से चढ़ने लगा है। जिसके चलते लोगों को गर्मी सता रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पारा बढ़ने के पीछे मध्यप्रदेश में चल रही सूखी हवाएं है। इससे एमपी का पारा तीन दिन तक चढ़ेगा।

यहां चलेगी लू

गर्म हवाओं के चलते एमपी के धार, खंडवा, रतलाम, ग्वालियर, गुना, सागर और भोपाल में लू चल सकती है। हालांकि, अभी रात का पारा 20 से ज्यादा नहीं जाएगा। रात को गर्मी से कुछ राहत रहेगी।

42 तक पहुचा पारा

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक शुष्क हवाओं के कारण दिन का पारा चढ़ रहा है। इसी वजह से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पारा 42 के पार चला गया है। इंदौर और भोपाल में आज यह 40 के पार निकल सकता है। इसके साथ ही आसमान साफ होने के कारण रात को तपिश जल्दी कम हो जाती है। जिससे रात के तापमान में राहत महसूस की जा रही है।

भोपाल में तकरीबन 2 डिग्री तापमान नीचे आया है। तो बैतूल, गुना, खंडवा, खरगौन, उज्जैन और सागर में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। एमपी में रात का तापमान 20 डिग्री के आसपास है।

Tags:    

Similar News