नशे में धुत पुलिस आरक्षक की हरकत ने किया शर्मिंदा

शराब के नशे में धुत आरक्षक की हरकत ने पुलिस विभाग को शर्मिंदा कर दिया है। दरअसल आरक्षक नशे में मान मर्यादा सबकुछ भूल गया। बताया गया है कि

Update: 2021-02-16 06:40 GMT

नशे में धुत पुलिस आरक्षक की हरकत ने किया शर्मिंदा

सतना। शराब के नशे में धुत आरक्षक की हरकत ने पुलिस विभाग को शर्मिंदा कर दिया है। दरअसल आरक्षक नशे में मान मर्यादा सबकुछ भूल गया। बताया गया है कि आरक्षक विष्णुदेव गौतम शराब के नशे में बीती रात 12 बजे चकबंदी में आनंद पटनहा के घर में छत पर चढ़ गया और अभद्रता शुरू कर दी।

हालांकि पहले लोगों ने आरक्षक को संभालने का प्रयास किया और घर जाने को कहा लेकिन आरक्षक नशे धुत था और वह अनाप-शनाप हरकतें करने लगा। जिस पर लोगों ने डायल 100 को सूचना दी गई जहां आरक्षक को थाने ले जाया गया।

आरक्षक की शर्मनाक हरकत की जानकारी सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह को होने पर उन्होंने कार्यवाही करते हुए आरक्षक को निलंबित कर दिया है और जांच के आदेश दिये हैं। नशे में धुत आरक्षक की हरकतों से पुलिस की छवि धूमिल हुई है।

Similar News