एमपी में घर-घर जाकर होगी मोतियाबिंद की स्क्रीनिंग, बुजुर्ग नागरिको को मिलेगा लाभ

MP Pradhan Mantri Motiyabind Mukt Bharat Yojana: मध्य प्रदेश के बुजुर्ग नागरिको के लिए अच्छी खबर है।

Update: 2022-07-22 04:59 GMT

MP Pradhan Mantri Motiyabind Mukt Bharat Yojana: मध्य प्रदेश के बुजुर्ग नागरिको के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि डायरेक्टर एनएचएम प्रियंका दास (Director NHM Priyanka Das) ने अभियान की राज्य स्तरीय कार्यशाला और समीक्षा बैठक में निर्देश दिए हैं, उन्होंने कहा कि मोतियाबिंद को खत्म करने के "प्रधानमंत्री मोतियाबिंद मुक्त भारत'' अभियान (Pradhan Mantri Motiyabind Mukt Bharat)  में मोतियाबिंद होने की संभावना वाले 50 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों की स्क्रीनिंग घर-घर जाकर की जाये। जाँच के बाद मोतियाबिंद प्रभावितों का ऑपरेशन भी किया जाये। 

डायरेक्टर एनएचएम ने यह भी कहा कि मोतियाबिंद को खत्म करना "प्रधानमंत्री मोतियाबिंद मुक्त भारत'' अभियान का उद्देश्य है। उन्होंने जिला कार्यक्रम प्रबंधक और नेत्र सर्जन से कहा कि दृष्टि सुरक्षित करने के इस अभियान की सघन माइक्रो प्लानिंग कर सर्जरी प्रोटोकॉल के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित करें। राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंशुल उपाध्याय ने अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 3 वर्ष तक चलने वाले इस अभियान के लिये जिलों को दिये गये लक्ष्य के अनुसार कार्य सुनिश्चित करना है।

Tags:    

Similar News