वैवाहिक जश्न में प्रशासन की चली कैंची से परेशान है DJ और रोड लाइट संचालक, उठाया यह कदम
वैवाहिक समारोह के जश्न पर कोरोना का एक बार फिर कहर टूट पड़ा है। प्रशासन ने विवाह आयोजन के दौरान निकाले जाने वाले चल समारोह को
वैवाहिक जश्न में प्रशासन की चली कैंची से परेशान है DJ और रोड लाइट संचालक, उठाया यह कदम
रीवा। वैवाहिक समारोह के जश्न पर कोरोना का एक बार फिर कहर टूट पड़ा है। प्रशासन ने विवाह आयोजन के दौरान निकाले जाने वाले चल समारोह को प्रतिबंधित कर दिए है तो वही कार्यक्रम में शमिल होने वालो की संख्या भी निश्चित कर रहा है। जिससे रोड-लाइट एंव डीजे संचालक परेशान है।
15 दिन का मांगा समय
रोड-लाइट एवं डीजे संचालको ने रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला के आवास में पहुच कर मांग किए है कि प्रशासन शुभ-लग्न के समय 15 दिनो के लिए मुहलत दें। जिससे उनका भी व्यापार हो सके अन्यथा वे पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगें।
8 माह से कर रहे है इंतजार
रोड-लाइट डीजे संचालको को कहना है महज वैवाहिक आयोजन के समय ही उनका व्यापार चलता है। कोरोना के चलते पिछले 8 माह से वे परेशान है। दिसम्बर माह में महज शुभ लग्न हैं। इस अवधि में प्रशासन चल समारोह आदि से रोक हटाए, जिससे उनका व्यापार चालू हो सके। उनका कहना है कि 15 दिन बाद विवाद आयोजन बंद होते ही उनका व्यापार अपने आप बंद हो जाएगा।