DIGVIJAY का CM SHIVRAJ को खुला खत, कलेक्टर के निलंबन को निरस्त करे !

DIGVIJAY का CM SHIVRAJ को खुला खत, कलेक्टर के निलंबन को निरस्त करे !भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री DIGVIJAY SINGH ने CM SHIVRAJ को पत्र लिखा;

Update: 2021-02-16 06:19 GMT

DIGVIJAY का CM SHIVRAJ को खुला खत, कलेक्टर के निलंबन को निरस्त करे !

भोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री DIGVIJAY SINGH ने CM SHIVRAJ को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि डिंडोरी के संयुक्त कलेक्टर रमेश कुमार सिंह के निलंबन को तुरंत निरस्त किया जाये. साथ ही उन्होंने CM SHIVRAJ से अनुरोध किया है कि संकट की इस घड़ी में किसी भी शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों पर कोई भी अनुचित कार्रवाई न करें जिससे उनका मनोबल टूट जाये.

SATNA और REWA को INDORE के CORONA मरीज सौगात में मिले : AJAY SINGH RAHUL

पूर्व मुख्यमंत्री DIGVIJAY SINGH ने आरोप लगाया है कि सरकार ने बिना जांच किए संयुक्त कलेक्टर को निलंबित किया है. 

Similar News