होटल में रंगदारी वसूलने वाले शातिर पहुंचे हवालात : SATNA NEWS

होटल में रंगदारी वसूलने वाले शातिर पहुंचे हवालात : SATNA NEWS होटल में रंगदारी वसूलना तीन युवकों को महंगा पड़ गया। होटल मालिक की शिकायत पर;

Update: 2021-02-16 06:39 GMT

होटल में रंगदारी वसूलने वाले शातिर पहुंचे हवालात : SATNA NEWS

सतना (SATNA NEWS) । होटल में रंगदारी वसूलना तीन युवकों को महंगा पड़ गया। होटल मालिक की शिकायत पर पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार विगत 22 नवंबर को भरहुत होटल आये तीन युवक खाना पैकिंग का आर्डर दिया।

खाना पैकिंग होने के बाद बिल मांगा गया तो गाली-गलौच और मारपीट करने लगे तथा एक हजार रुपये की मांग की गई। होटल में मारपीट व हंगामा होते देख वहां उपस्थित लोगों ने बीच बचाव किया जहां युवक धमकी देते हुए भाग निकले।

फरियादी गिरीश शेखर मौर्य पिता स्व. बाबूलाल मौर्य 50 मैनेजर भरहुत होटल द्वारा सिविल लाइन पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई जहां पुलिस ने तीनों युवक रवि दुबे, अमित सिंह व आशीष सिंह पन्ना नाका उमरी थाना सिविल लाइन से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

महिलाओं को छूट के साथ पुलिस में 4 हजार भर्ती, आवेदन होगा जल्द : MP NEWS

यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like

Similar News