MPPSC एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में दो वर्ष के आयु में छूट की उठी मांग

परीक्षाओं में आयु की छूट दिये जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन पत्र सौपा गया है।

Update: 2021-08-20 04:16 GMT

Bhopal / भोपाल : प्रतियोगी परीक्षाओं सहित एमपी पीएससी (MPPSC) की परीक्षा में आयु की छूट दिये जाने की मांग करते हुये सामाजिक कार्यकर्त्ता बीके माला ने प्रदेश के राज्यपाल एंव मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पत्र कमिश्नर रीवा को सौपा है।

उम्र में छूट के लिये दिया गया यह तर्क

ज्ञापन देने के बाद बीके माला ने कहा कि पिछले दो वर्ष कोरोना काल का रहा है। इस दौरान पढ़ाई प्रभावित हुई तो वही परीक्षाएं भी नही हो पाई।

उक्त वर्ष में लाखों छात्र परीक्षा नही दे पाये और अब उम्र के चलते वे परीक्षा से वंचित हो रहे है। ऐसे में दो वर्ष की छूट सरकार दे कर परीक्षा से वंचित हो रहे छात्रों को भो मौका दिया जाये।

Tags:    

Similar News