कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता 'धात्री' की मौत! Kuno National Park में अबतक कितने चीतों की मौत हुई?

How many cheetahs have died in Kuno National Park so far: कूनो नेशनल पार्क में लाए गए चीते लगातार मर रहे हैं

Update: 2023-08-02 13:30 GMT

कूनो नेशनल पार्क में कितने चीते मर चुके हैं: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में Cheetah Project के तहत साऊथ अफ्रीका से लाए गए चीतों की लगातार मौत हो रही है. अब यहां एक और चीता मर गया है. खुले जंगल में छोड़ी गई मादा चीता 'धात्री (तिबलिसी) की मौत हुई है. गौरतलब है कि कूनो में पिछले साल सितंबर में 8 और इस साल फरवरी में 12 चीते लाए गए थे. जिनकी संख्या अब आधी हो गई है. 

कूनो नेशनल पार्क में अबतक कितने चीतों की मौत हुई? 

कूनो लाए गए 20 चीतों में अबतक 9 चीतों की मौत हो चुकी है  जिसमे से 6 वयस्क और 3 शावक थे 

पहली मौत: 26 मार्च 2023. मादा चीता साशा को किडनी इन्फेक्शन हुआ और मौत हो गई.

दूसरी मौत: 23 अप्रैल. नर चीता उदय की मौत को लेकर वन विभाग ने दावा किया कि वो पहले से ही बीमार था

तीसरी मौत: 9 मई. मादा चीता दक्षा को बाड़े में मेटिंग के लिए भेजा गया था. मेटिंग के दौरान ही दक्षा घायल हो गई और बाद में उसकी मौत हो गई.

चौथी मौत: 23 मई. नामीबिया से लाई गई ज्वाला के एक शावक की मौत हुई. ज्यादा गर्मी, डिहाइड्रेशन और कमजोरी को वजह बताया गया.

पांचवीं और छठवीं मौत: 25 मई. ज्वाला के दो और शावकों की मौत. 

सातवीं मौत: 11 जुलाई. साउथ अफ्रीका से लाए गए नर चीते तेजस की गर्दन में चोट लगने से मौत 

आठवी मौत: 14 जुलाई. साउथ अफ्रीका से लाए गए एक और नर चीते सूरज की मौत

नौवीं मौत: 2 अगस्त मादा चीता धात्री की मौत हो गई. जो खुले जंगल में छोड़ी गई थी 


कूनो में चीतों की मौत से सुप्रीम कोर्ट भी परेशान है, कोर्ट का कहना है कि अगर एमपी के Kuno में चीतों की मौत हो रही है तो फिर सरकार इन्हे के लिए किसी दूसरे जंगल में रहने की व्यवस्था क्यों नहीं करती है. सरकार का कहना है कि चीतों की मौत होना पहले से तय था, अगर 30% चीता भी बचते हैं तो Cheetah Project को सफल माना जाएगा। 


Similar News