MP : दर्द हरौआ भगवान हनुमान जी डाक्टर के वेश में दिये दर्शन

भिण्ड। दर्द हरौआ सरकार के दर्शन मात्र से बड़े-बड़े रोग ठीक हो जाते हैं। मंगलवार को दंदरौआ सरकार का डाक्टर के रूप में विशेष श्रृंगार किया गया। भिंड जिले से 70 किलोमीटर दूर मेहगांव तहसील में दंदराैआ धाम एक बड़ा आस्था का केंद्र हैं। यहां स्थापित हनुमानजी की प्रतिमा करीब 600 वर्ष पुरानी है। यह दिव्य मूर्ति एक तालाब में मिली थी।

Update: 2021-05-25 17:33 GMT

भिण्ड। दर्द हरौआ सरकार के दर्शन मात्र से बड़े-बड़े रोग ठीक हो जाते हैं। मंगलवार को दंदरौआ सरकार का डाक्टर के रूप में विशेष श्रृंगार किया गया। भिंड जिले से 70 किलोमीटर दूर मेहगांव तहसील में दंदराैआ धाम एक बड़ा आस्था का केंद्र हैं। यहां स्थापित हनुमानजी की प्रतिमा करीब 600 वर्ष पुरानी है। यह दिव्य मूर्ति एक तालाब में मिली थी।

ऐसी मान्यता है कि दंदरौआ सरकार हनुमान जी श्रद्धालुओं के रोग और दर्द दूर करते हैंए इसलिए पहले उन्हें दर्द हरौआ कहा जाने लगा। जोकि बदलकर दंदरौआ सरकार हो गया। मंदिर प्रबंधन का कहना है कि करीब 21 साल पहले दंदरौआ महंत रामदास महाराज के स्वप्न में हनुमानजी ने इसी रूप में दर्शन दिए थे।

दर्द हरौआ महाराज की विशेष कृपा

देशभर में कोरोना खत्म करने को लेकर मंगलवार को दंदरौआ सरकार का डाक्टर रूप में विषेश श्रृंगार किया गया। जिससे जो लोग कोरोना संक्रमण से जंग लड़ रहे हैं। उन पर दंदरौआ सरकार की कृपा बनी रहे। उनका कहना है जहां एक तरफ कोरोना ने पूरे देशभर में कोहराम मचा रखा है। वहीं जिलेभर में दंदरौआ सरकार की विशेष कृपा बनी रही। बता दें कि जिले में यहां संक्रमण दर सबसे कम 1.3 फीसद और रिकवरी दर 93 फीसद है।

कोरोना की दूसरी लहर में भिंड इकलौता ऐसा जिला रहाए जहां आगरा और ग्वालियर जैसे महानगरों के मरीज भर्ती हुए। अप्रैल में संक्रमण तेजी से बढ़ा तो देशभर में आक्सीजन की किल्लत हुई। अस्पतालों में ऑक्सीजन सुविधा वाले पलंग मिलना मुश्किल हुए। मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी जलज त्रिपाठी ने बताया कि  भिंड में मरीज कम होने आक्सीजन के पलंग खाली रहे।

कोरोना से मुक्ति के लिये मंदिर परिसर में 51 कुंडीय हवन का आयोजन किया गया जो 21 दिन तक चला। इसके साथ ही मंदिर परिसर में विशेष पूजा.अर्चना चलती रही। संक्रमण की वजह से फिलहाल मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रतिबंधित है। इसलिए हनुमानजी का डाक्टर रूप में विशेष श्रृंगार कया गया।

Tags:    

Similar News