शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार में संकट, राजभवन परिसर में मिलें 6 कोरोना पॉजिटिव
भोपाल। मध्यप्रदेश राजभवन परिसर में 6 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। इस वजह से मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार का मंत्रिमंडल वि
शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार में संकट, राजभवन परिसर में मिलें 6 कोरोना पॉजिटिव
भोपाल। मध्यप्रदेश राजभवन परिसर में 6 कोरोना पॉजिटिव संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। इस वजह से मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार भी टल सकता है। बता दें मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी थी और किसी भी दिन मंत्रियों को शपथ ग्रहण कराया जाता, परन्तु एक साथ आधा दर्जन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से मंत्रिमंडल विस्तार हो पाना संभव नहीं लग रहा है।
गुम गया है Aadhaar Card, आधार नंबर भी नहीं मालूम, जानिए कैसे निकाल सकते हैं…
बताया जा रहा है की आज सुबह 700 सैंपल की रिपोर्ट आई जिसमें राजधानी में 20 नए पॉजिटिव केस मिले हैं, इनमें से 6 राजभवन परिसर के हैं। अब भोपाल में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1323 हो गई है। वहीं कोरोना के संक्रमण को मात देकर स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 831 हो गई है। जबकि 49 लोग अब तक अपनी जान गवां चुके हैं।
इधर मध्यप्रदेश में 52 में से 50 जिले कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं। अभी तक यहाँ 7024 संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना मरीजों के ठीक होने का अनुपात भी अच्छा हो गया है। 7024 में से 3689 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, जबकि 305 लोगों ने कोरोना की इस लड़ाई में दम तोड़ दिया। प्रदेश में अभी भी 3030 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज़ जारी है। सबसे अधिक संक्रमितों की संख्या इंदौर में है, जहाँ 3103 मरीज सामने आ चुके हैं।